फिटर कोर्स क्या है या काफी पॉपुलर क्यों है (What is a Fitter Course or Why is it Popular)
आइए जानते हैं?
-फिटर(Fitter):-यह एक बहुत ही पॉपुलर आईटीआई डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स है।डिप्लोमा करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यदि आप इस डिप्लोमा को कर लेते हैं तो आपके आईटीआई संस्थान say आपका किसी न किसी कंपनी में सिलेक्शन हो जाता है।इस कोर्स को करने में आपको 2 साल का समय लगता है और अगर आप चाहते हैं कि और अगर आप चाहते हैं इस कोर्स के बाद आगे पढ़े तो इस कोर्स के बाद आप पॉलिटेक्निकल कर सकते हैं। पॉलिटेक्निकल कोर्स 3 साल का होता है, लेकिन अगर आप आईटीआई करने के बाद पॉलिटेक्निकल में एडमिशन लेते हैं तो उससे आपको सबसे बड़ा फायदा मिलता है।क्योंकि जब आईटीआई करने के बाद पॉलिटेक्निकल में जाते हैं तो आप का सीधा है। सेकंड ईयर में एडमिशन हो जाता है।यानी कि आपको सिर्फ 4 साल में 2 डिग्री या मिल जाती हैं। इस कोर्स की मांग इंडिया में बहुत तो बहुत है और उसके साथ विदेशों में भी फिटर ट्रेड की मांग काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।तो आपके लिए सबसे बढ़िया और पॉपुलर कोर्स यही है।आप इस कोर्स को कर सकते हैं और विदेशों में जा सकते हैं और इसमें आपको बहुत ज्यादा जॉब मिल सकती है। आपको इस cours को करने के बाद कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं होती और इसमें आप को सैलरी भी काफी ज्यादा अच्छी मिलती है तो यह आईटीआई का सबसे बढ़िया कोर्स है?इस कोर्स को करने के बाद आपकी आईटीआई संस्थान से ही किसी ने किसी कंपनी में सलेक्शन हो जाता है?
-फिटर ट्रेड में आपको फिटिंग संबंधित काम करना होता है जैसे की पाइप की फिटिंग या लाइट की फिटिंग या पानी की फिटिंग तो इस तरीके के काम आपके फिटर ट्रेड में होता है और जरूरत ही नहीं बल्कि बहुत ज्यादा जरूरत होती है।
-आप इसमें डिप्लोमा का कोर्स करके देख सकते हैं और प्रैक्टिस के बाद कहीं पर भी जॉब कर सकते हैं।
![]() |
-आप इसमें डिप्लोमा का कोर्स करके देख सकते हैं और प्रैक्टिस के बाद कहीं पर भी जॉब कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comments box.